ताज़ा खबर
Top 10दुनिया

केरल-कर्नाटक में मौजूद हैं आईएस आतंकी, हमला करने की बना रहे योजना : संयुक्त राष्ट्र

Share

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि भारत के केरल और कर्नाटक प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सहयोगी संगठन हिंद विलयाह के 150 से 200 आतंकी मौजूद हैं। ये हमलावर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार के रहने वाले हैं। संयुक्त राष्ट्र की हालिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप में हमला करने की योजना बना रहा है।

बता दें कि आईएसआईएस, अलकायदा और उससे संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं से संबंधित एक रिपोर्ट हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से जारी की गई है। संयुक्त राष्ट्र में आतंकी संगठनों से संबंधित विश्लेषणात्मक सहायता और प्रतिबंधों की निगरानी टीम की 26वीं रिपोर्ट गुरुवार को जारी की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अलकायदा इन द इंडियन सबकांटिनेंट (एक्यूआईएस) यानी भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा नाम का यह आतंकी संगठन नीमरूज, हेलमंद और कंधार से तालिबान की छत्रछाया में संचालित होता है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआईएस से संबंधित भारतीय हिंद विलयाह के पास अपने 180 से 200 सदस्य हैं। एक्यूआईएस के वर्तमान नेता ओसामा महमूद है, जिसने असीम उमर की जगह ली है। संगठन अपने पूर्व नेता की मौत का बदला लेने के लिए इस क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई की योजना बना रहा है।

बता दें पिछले साल मई में इस्लामिक स्टेट (जिसे आईएसआईएस, आईएसआईएल और दाहेश के तौर पर भी जाना जाता है) के आतंकी समूह ने भारत के लिए अलग से एक नई शाखा स्थापित करने का दावा किया था। खूंखार अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ने अपनी अमाक समाचार एजेंसी के माध्यम से कहा था कि नई शाखा का अरबी नाम हिंद विलयाह (भारत प्रांत) है। हालांकि उस समय जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएस के इस दावे को खारिज कर दिया था। कश्मीर में आईएस द्वारा किए गए हमलों को इसकी तथाकथित खोरासन शाखा से जोड़कर देखा जाता था। खोरासन शाखा की स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी।


Share

Related posts

अग्नि-4 इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

Vinay

मंदी के मुहाने पर खड़ा है अमेरिका, टालना बड़ा ही मुश्किल

samacharprahari

ऑनलाइन लर्निंग जारी रखेंगे छात्र : ब्रेनली

samacharprahari

सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर विरोधियों को ब्लैकमेल करने की साजिश देवेंद्र फड़णवीस की है: नाना पटोले

Prem Chand

सुप्रीम कोर्ट ने एसआईआर विवाद केस अपने हाथ में लिए, हाईकोर्ट के मामलों पर रोक

samacharprahari

मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी महिलाओं को बेल में नरमी नहीं

samacharprahari