जलशक्ति राज्यमंत्री ने दिया सीएमओ को बर्खास्त करने का दिया निर्देश
डिजिटल न्यूज डेस्क, बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा महिला जिला अस्पताल में एक स्टाफ नर्स को इसलिए सस्पेंड कर दिया गया, क्योंकि वह जलशक्ति राज्यमंत्री के सामने कुर्सी से खड़ी नहीं हुई। इससे माननीय नाराज हो गए। उन्होंने सीएमओ को बुलाकर नर्स की संविदा समाप्त करने के निर्देश दे दिए। महिला जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मंत्री को लोवर टी शर्ट में देखकर स्टाफ नर्स उन्हें पहचान नहीं पाई, जिसकी वजह से मंत्री नाराज हो गए।
दरअसल, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद गुरुवार देर रात अपने एक मरीज से मिलने बांदा के जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां उनसे मरीजों के तीमारदारों ने महिला जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायतें की। मंत्री महोदय ने महिला जिला अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने और लापरवाही न करने के निर्देश दिए।