हेलीकॉप्टर में सवार पांच लोगों को बचाया गया, चार की मौत
मुंबई। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) के एक हेलीकॉप्टर को आपातकालीन स्थिति में अरब सागर में स्थित कंपनी के एक रिग के पास उतारा गया।
हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित नौ लोग सवार थे। पवन हंस हेलीकॉप्टर हादसे में ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों की मौत हो गई।
मंगलवार को ओएनजीसी के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही इंडियन कोस्ट गार्ड, भारतीय नौसेना और एमआरसीसी दल ने बचाव कार्य शुरू किया।
हेलीकॉप्टर में सवार चार लोग बेहोश हो गए थे। उन्हें नौसेना के एक हेलीकॉप्टर के जरिये मुंबई के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हेलीकॉप्टर में ओएनजीसी के छह कर्मचारी और कंपनी का एक ठेकेदार सवार था।
अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर को आपातकालीन स्थिति में उतरने के लिए फ्लोटर्स का उपयोग करना पड़ा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हेलीकॉप्टर की किन परिस्थितियों में आपातकालीन लैंडिंग हुई।