मुंबई। एयू स्मॉल फाइनांस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए पूरे देश में महा त्यौहार योजनाओं की घोषणा की है। एयू शॉपिंग धमाका योजना का लाभ कस्टमर 7 नवंबर 2021 तक उठा सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड बिज़नेस के प्रमुख मयंक मार्कंडेय ने कहा कि इस शॉपिंग उत्सव में सीमित अवधि की ऋण योजनाएं जैसे सोने पर कर्ज़ (गोल्ड लोन) के लिए प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत की छूट (2 लाख रुपये के लोन के लिए), कृषि कर्ज़ (एग्री लोन) के लिए प्रोसेसिंग फीस में 0.20 फीसद की छूट, (सिक्योर्ड बिजनेस लोन) पर प्रोसेसिंग फीस में 0.50 फीसद की छूट और गाड़ी खरीदने के लिए व्हीकल लोन की प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसद की छूट मिलेगी।