मुंबई। एमजी मोटर इंडिया ने पश्चिम उपनगर मलाड में नए सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया। यह पश्चिमी भारत में सबसे बड़ी एमजी वर्कशॉप है।
मुंबई में प्रीमियम एसयूवी के लिए मजबूत बाजार क्षमता को पहचानते हुए एमजी मोटर के नए वर्कशॉप के साथ कार निर्माता कंपनी ने महाराष्ट्र में 43 टचप्वाइंट शुरू कर दिया है। इस साल कंपनी राज्य में 45 टचप्वाइंट को शुरू करेगी। भारत में कुल 310 टचप्वाइंट केंद्र हैं।
मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि एमजी के इस लेटेस्ट सर्विस सेंटर व वर्कशॉप में स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज सहित वाहन मालिकों की सभी जरूरतें पूरी होंगी।
डीलर प्रिंसिपल गौतम मोदी ने कहा कि एमजी ने नवाचार और तकनीक-संचालित दृष्टिकोण के बल पर भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर में खुद को स्थापित किया है। हम ब्रांड के साथ साझेदारी करके खुश हैं।