नई दिल्ली। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में स्थित बिजली निर्माण कंपनी के एक ऊपी केंद्र में अचानक आग लग गयी। ग्रेटर नोएडा में स्थित नोएडा पॉवर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के सब स्टेशन में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। इस भीषण आग की चपेट में आने से भारी नुकसान हुआ है। इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां लगाई गईं। एनपीसीएल का यह सब स्टेशन नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-148 में आता है।

पिछले पोस्ट