ताज़ा खबर
OtherTop 10एजुकेशनताज़ा खबरराज्य

एचएससी एक्जाम में लड़कियों ने बाजी मारी

Share

महाराष्ट्र में कुल 14 लाख 39 हजार 731 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। महाराष्‍ट्र स्‍टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन विभाग ने कक्षा 12वीं का पर‍िणाम जारी कर द‍िया है। एचएससी एक्जाम में एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। बोर्ड की परीक्षा में करीब 14.39 लाख विद्यार्थियों ने हिस्‍सा लिया था। पिछले साल 12 लाख विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से 99.63 फीसदी छात्र पास हुए थे। इस बार 12वीं में कुल 94.22 विद्यार्थियों ने सफलता पाई है।
इस साल महाराष्ट्र में कुल 14,39,731 विद्यार्थियों ने एचएससी की परीक्षा दी, जिसमें 13,56,604 विद्यार्थियों को सफलता मिली। इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 95.35 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 93.29 फीसदी रहा।

इस साल कुल 6,58,010 लड़कियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 6,53,276 लड़कियों ने परीक्षा दी और 6,22,904 लड़कियां सफल रहीं। वहीं, कुल 7,91654 लड़कों ने भी बोर्ड में रजिस्ट्रेशन करवाया था और 7,86,455 लड़कों ने परीक्षा दी, जिसमें से 7,33,699 लड़कों ने परीक्षा पास की है।

बोर्ड परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में सबसे ज्यादा 98.3 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि आर्ट्स स्ट्रीम से 90.51फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम से कुल 91.71 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। पिछले साल साइंस स्ट्रीम में 99.45 फीसदी, आर्ट्स स्ट्रीम में 99.83 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 99.91 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे।

हालांकि पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और रिजल्ट 30:30:40 फार्मूले के तहत घोषित किया गया था। कोंकण विभाग से सबसे ज्यादा विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि मुंबई बोर्ड सबसे निचले पायदान पर रहा।

कोंकण विभाग: 97.21%
नागपुर विभाग: 96.52%
अमरावती विभाग: 96.34 %
लातूर विभाग: 95.25%
पुणे विभाग: 93.61%
कोल्हापुर विभाग: 95.07%
नाशिक विभाग: 95.03%
औरंगाबाद विभाग: 94.97%
मुंबई विभाग: 90.91%


Share

Related posts

रियल एस्टेट क्षेत्र में काले धन का इस्तेमाल घटाः सचिव

Vinay

सीवर डेथ पर देना होगा 30 लाख मुआवजा : सुप्रीम कोर्ट

Prem Chand

कोडरमा में ढाबा चलाने वाले के घर से मिला 1.14 करोड़ कैश, गाजा-अफीम और गोल्ड

samacharprahari

‘चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना होगा’

samacharprahari

मेट्रो कोच का निर्माण जल्द होगा शुरू

Prem Chand

मुंबई में 3.5 करोड़ रुपये के हीरे चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

Vinay