नासा ने जवान और बूढ़े सितारों को एक साथ देखा
वाशिंगटन। आसमान की दुनिया बड़ी ही अजीब और रोमांच से भरी हुई है। घने अंधेरे वाली रात में जब आसमान में चमकते सितारे हमेशा से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं। नासा के हबल टेलीस्कोप ने तारों की एक ऐसी तस्वीर खींची है, जो किसी मखमली चादर पर रखे अलग-अलग रंगों के रत्नों की तरह दिख रहे हैं। नासा की रिपोर्ट में हैरानी की बात यह भी है कि सबसे युवा सितारा एक अरब साल का है।
धरती से 30 हजार प्रकाश वर्ष दूर
हल्के नारंगी और लाल रंग के सितारे क्लस्टर का केंद्र हैं। कई सितारे नीले रंग के हैं, जो इंसानी आंख को नहीं दिखते। हबल के वाइड फील्ड कैमरा-3 (WFC3) ने अंतरिक्ष में मौजूद सितारों के प्रकाश वेवलेंथ के आधार पर एक तस्वीर खींची है।
नासा की ओर से कहा गया कि धरती से 30 हजार प्रकाश वर्ष दूर लिलर-1 (Liller 1) है, जो हमारी आकाशगंगा के बीच स्थित एक घना इलाका है जो धूल और गैस से भरा हुआ है।
नए और पुराने सितारे देखने को मिले
लिलर-1 में मौजूद सितारों में बेहद युवा और पुराने सितारों का मिश्रण है। अन्य गोलाकार क्लस्टर में सिर्फ पुराने सितारे ही दिखते हैं। लिलर-1 में कई तारों की उम्र 12 अरब वर्ष से भी ज्यादा है। कई तारे सिर्फ 1 अरब साल पुराने ही हैं। खगोलविद मानते हैं कि सितारों के लिए ये बेहद दुर्लभ और उपजाऊ तारकीय प्रणाली है। यहां नए सितारे लगातार बन रहे हैं।