आरबीआई की पूर्व कार्यकारी निदेशक उमा शंकर स्वतंत्र निदेशक बनीं
मुंबई। ईबिक्स कैश प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से कोलकाता राज्य परिवहन निगम (सीएसटीसी) और पश्चिम बंगाल राज्य परिवहन निगम (डबल्यूबीएसटीसी) को इंटेलिजेंट ट्रान्सपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) डिज़ाइन, विकसित, निर्माण करने एवं इन्स्टॉल करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
चेयरमैन रॉबिन रैना ने कहा कि ट्रांसपोर्ट एजेंसी को ऑन डिमांड ऑटोमेशन सिस्टम सै लैस किया जाएगा। अगले 3 महीने में इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया जाएगा। यात्रियों को स्मार्ट कार्ड पर टिकट मिल सकेगा।
इसके अलावा, आरबीआई की पूर्व कार्यकारी निदेशक उमा शंकर को ईबिक्सकैश बोर्ड पर एक नए स्वतंत्र निदेशक के रुप में नियुक्त किया गया है। वह वित्तीय विनियम, साइबर सुरक्षा और डाटा एनालिटिक्स जैसे विषयों की जानकार हैं।