ताज़ा खबर
Other

ईओडब्ल्यू 40 चीनी नागरिकों समेत 150 के खिलाफ मामला दर्ज किया

Share

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने की कार्रवाई

मुंबई, 18 अप्रैल 2022 । मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने नई कंपनियों के पंजीकरण के संदर्भ में नियमों के कथित उल्लंघन और धोखाधड़ी कर भारतीय कंपनियों का निदेशक बनने के मामले में 60 विदेशियों समेत 150 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है। साठ विदेशियों में 40 चीन के हैं। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा कि एक से 15 अप्रैल के बीच कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। मंगलवार तक चार और प्राथमिकी दर्ज की जाएंगी। अधिकारी के अनुसार, जिन साठ विदेशियों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं, उनमें 40 चीन से हैं। इसके अलावा सिंगापुर, ब्रिटेन, ताइवान, अमेरिका, साइप्रस, संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण कोरिया के नागरिक भी इसमें शामिल हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपियों ने मुंबई के कंपनी पंजीयक के पास गलत बयान दिये। कुल 34 एफआईआर में 30 चार्टर्ड अकाउंटेंट, 30 कंपनी सचिवों के साथ कंपनियों के निदेशकों का भी नाम शामिल है। कंपनी पंजीयक की शिकायत के अनुसार धोखाधड़ी कर बनायी गयी भारतीय कंपनियों में विदेशी नागरिक निदेशक और मालिक बन गये। अधिकारी ने कहा कि मामले में पहली प्राथमिकी फरवरी में दर्ज की गयी थी। मामले की जांच अब आर्थिक अपराध शाखा कर रही है।


Share

Related posts

शाह उवाच- राजनीति में धोखेबाजों को सबक सिखाना जरूरी, शिवसेना में टूट की वजह सत्ता का लालच

samacharprahari

सीएपीएफ में ट्रांसजेंडर भी बन सकेंगे अधिकारी

Prem Chand

पत्रकारों पर छापेमारी दुर्भाग्यपूर्ण-पीसीआई

Prem Chand

मुंबई से गोवा का सफर 6 घंटे में होगा तय, NHAI-PWD की देख-रेख में काम जोरों पर

Prem Chand

मराठा आरक्षण मामले में केंद्र की रिव्यू याचिका खारिज

samacharprahari

लुब्रीजोल ने फ्लोगार्ड प्लस प्लंबिंग सिस्टम के लिये भारत में पार्टनर नेटवर्क का विस्तार किया

samacharprahari