तेल अवीव, 7 अक्टूबर : इजरायल पर हमास आतंकियों ने हमला बोल दिया है। जानकारी के मुताबिक गाजा पट्टी से इजरायल की ओर भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए है। इस हमले में 44 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि हमास आतंकियों के इस हमले को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। हमास आतंकियों के रॉकेट हमले के बाद अब इजरायल की जवाबी कार्रवाई जारी है। फलस्तीन का कहना है कि इजरायल की जवाब में गाजा में कम से कम 198 लोग मारे गए हैं वहीं 1,610 लोग घायल हुए है।
