नफ्ताली बेनेट की सरकार होगी बर्खास्त, 3.5 साल में पांचवीं बार होंगे चुनाव
यरुशलम। इजराइल में एक बार फिर सियासी संकट खड़ा हो गया है। बेंजामिन नेतन्याहू को प्रधानमंत्री की गद्दी से हटाकर गठबंधन सरकार चला रहे नफ्ताली बेनेट की सरकार का जाना लगभग तय हो गया है।
पिछले 3.5 साल के भीतर इजराइल में पांचवी बार चुनाव होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। नफ़्ताली के इस्तीफा देने के बाद चुनाव होने तक विदेश मंत्री यायिर लापिद प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाल सकते हैं। जल्द ही संसद भंग करने के लिए विधेयक पारित किया जाएगा।
इजराइल के वर्तमान पीएम नफ्ताली बेनेट और विदेश मंत्री यायिर लापिद ने सोमवार को संयुक्त बयान जारी किया है। दोनों नेताओं ने अपनी पार्टियों के बीच जारी गठबंधन तोड़ने की बात कही। इसके बाद अब अक्टूबर में दोबारा चुनाव हो सकते हैं।
