आबकारी विभाग के पूर्व कमिश्नर के घर पहुंची जांच एजेंसी की टीम
नई दिल्ली। नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई 5 घंटे से ज्यादा देर से कार्रवाई कर रही है। पूछताछ के साथ कई दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। दिल्ली और 6 अन्य राज्यों में 21 ठिकानों पर छापेमारी की गई। नई एक्साइज पॉलिसी से शराब माफिया को 1300 करोड़ का फायदा पहुंचाने के आरोप लगे हैं।
बता दें कि केजरीवाल सरकार के लिए नई एक्साइज पॉलिसी गले की फांस बन गई है। शुक्रवार सुबह सीबीआई डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर पहुंच गई। इसके बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई।
सीबीआई के इस एक्शन से जहां आम आदमी पार्टी केंद्र और बीजेपी पर राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी का सवाल है कि आखिर नई शराब नीति में गड़बड़ नहीं है, तो वापस क्यों लिया गया।
दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण समेत 11 अधिकारियों को आबकारी नीति को लागू करने में गड़बड़ी पर निलंबित कर दिया था। इसके अलावा, तत्कालीन उपायुक्त आनंद कुमार तिवारी के खिलाफ निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए थे।