जम्मू। भारतीय सेना ने भारत में हमले की कोशिश को लेकर एक खुलासा किया है। सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय पोस्ट पर हमले के लिए पाकिस्तान के एक कर्नल ने आतंकवादियों को 30 हजार रुपये दिए थे। सेना के सामने इस बात का खुलासा गिरफ्तार आतंकी ने किया था।
बीते कुछ दिनों में भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर आतंकवादियों द्वारा सीमा रेखा पार करने की तमाम कोशिशों को विफल करते हुए एक आतंकी को गिरफ्तार किया था, जबकि लैंडमाइन धमाके में दो आतंकवादी मारे गए थे।