ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरराज्य

आजम के स्कूल पर लगा ताला, अखिलेश बोले- ताले बनना थोड़े बंद हो जाएंगे, सरकार भी कितने दिल चलेगी…

Share

-सपा नेता के स्कूल पर प्रशासन ने ताला लगा दिया, भारी पुलिस बल की मौजूदगी

डिजिटल न्यूज डेस्क, रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के स्कूल पर ताला लगा दिया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ये लोग पढ़ाई पर ताला लगाने चाहते हैं। सपा का दफ्तर इन्होंने बंद कर दिया। ये सब समाजवादी लोग देख रहे हैं। जो सरकार इतनी दुख, तकलीफ और परेशानी देगी, जनता एक दिन उनका हिसाब कर देगी।
बता दें कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री आजम खान के मुहम्‍मद जौहर अली ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्‍कूल और सपा कार्यालय को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया। यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई, जिसमें अपर जिलाधिकारी (एडीएम), प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य व अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संसार सिंह मौजूद रहे।

अखिलेश ने कहा, ‘आपने (भाजपा ने) आजम खान साहब का स्कूल छीन लिया। आप पढ़ाई पर ताला लगाना चाहते हैं। समाजवादी पार्टी का दफ्तर बंद कर दिया आपने। ये सब समाजवादी लोग देख रहे हैं।’ अखिलेश ने कहा कि आप हमारे पर ताला लगाइए। ताले का मार्केट थोड़े खतम हो जाएगा। ताले बनना बंद थोड़े हो जाएंगे और सरकारें कितने दिन चलेंगी? इतनी दुख, तकलीफ, परेशानी जो सरकार देगी, कभी न कभी जनता उसका हिसाब-किताब करेगी।

 

 

आजम की प्रॉपर्टी सीज
बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने रामपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के कब्जे वाले एक भवन को खाली करने का नोटिस दो नवंबर को जारी किया था। इससे पहले भी 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की कैबिनेट ने मुहम्‍मद अली जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई 41 हजार वर्ग फुट से अधिक की जमीन का स्वामित्व वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसे राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था।

 


Share

Related posts

सेंसेक्स 1066, निफ्टी 291 अंक लुढ़का

samacharprahari

महाराष्ट्र सरकार ने आपातकाल के कैदियों की पेंशन योजना बंद की

samacharprahari

इसरो पर रोज हो रहे 100 से ज्यादा साइबर अटैक्स

Prem Chand

Google की बढ़ी टेंशन! Play Store की वजह से कोर्ट में हुई करारी हार

samacharprahari

मनी लॉन्ड्रिंग केस में नवाब मलिक के खिलाफ 5 हजार पेज की चार्जशीट दायर

Prem Chand

चेंबूर में युवक को मारी गोली

samacharprahari