ताज़ा खबर
OtherTop 10एजुकेशनटेकताज़ा खबरदुनियाबिज़नेसभारतराज्य

आखिरकार, फेसबुक का नाम मेटा करना पड़ा

Share

फ्रांसेस हौगेन ने जुकरबर्ग को घुटनों पर ला दिया
नई दिल्ली। दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी का नाम बदलकर मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc.) करने की घोषणा की है। इसके पीछे उनका तर्क है कि फेसबुक नाम में वह सब कुछ शामिल नहीं है, जो कंपनी अब करती है। लेकिन पिछले कई खुलासों के कारण फेसबुक की पूरी दुनिया में फजीहत हुई है। बताया जा रहा है कि इस फजीहत से पीछा छुड़ाने के लिए फेसबुक अब अपना नाम बदलने जा रही है।

फेसबुक की एक पूर्व कर्मचारी फ्रांसेस हौगेन (Frances Haugen) ने कंपनी के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उनके द्वारा लीक किए गए कंपनी के इंटरनल डॉक्युमेंट्स के आधार पर कई रिपोर्ट्स मीडिया में आई हैं। इन्हें फेसबुक पेपर्स नाम गया है। इससे दुनियाभर में फेसबुक की बहुत फजीहत हुई है।

37 साल की हौगेन ने अमेरिकी संसद की कमेटी में हुई पेशी में भी कई खुलासे किए। इन खुलासों के बाद फेसबुक की मुश्किलें बढ़ गई।

हौगेन ने करीब दो साल तक फेसबुक की सिविक इंटेग्रिटी टीम में प्रॉडक्ट मैनेजर के रूप में काम किया। उनका काम प्लेटफॉर्म पर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार पर नजर रखना था और यह सुनिश्चित करना था कि प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लोकतंत्र को अस्थिर करने के लिए न हो।

फेसबुक में काम करने से पहले वह Google, Pinterest और Yelp जैसी टॉप कंपनियों में काम कर चुकी थीं। साल 2010 में हार्वर्ड बिजनस स्कूल में मैनेजमेंट की पढ़ाई करते हुए उन्होंने डेटिंग प्लेटफॉर्म Secret Agent Cupid शुरू किया था, जो बाद में पॉपुलर डेटिंग ऐप Hinge बन गया।

उन्होंने कहा कि फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के पास कंपनी में अधिकांश वोटिंग शेयर्स हैं। कुछ सांसदों और आलोचकों ने फेसबुक को तोड़ने की वकालत की है, लेकिन हौगेन ने कहा कि इसके बजाय कंपनी को बदलावों के लिए मजबूर किया जाना चाहिए। इससे कंपनी का प्रॉफिट प्रभावित नहीं होगा।

हौगेन ने एक दूसरे खुलासे में बताया कि भारत में यह प्लेटफॉर्म ‘फेकबुक’ (फर्जी सामग्री की पुस्तक) की शक्ल लेता जा रहा है। हौगेन का कहना है कि 2014 से ही उनकी पैशन सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार को रोकना रहा है।


Share

Related posts

अग्नि-4 इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

Vinay

लखनऊ में लाठीचार्ज के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, बोले- माफी मांगे सरकार

samacharprahari

सतारा में कोयना डैम के पास मामूली तीव्रता का भूकंप

Vinay

काली कमाई का धन कुबेर निकला ड्रग इंस्पेक्टर

Vinay

पीएसीएल के 12.7 लाख से अधिक निवेशकों को पैसा मिला: सेबी

samacharprahari

टीईटी पेपर लीक मामले में शिक्षा विभाग का निदेशक गिरफ्तार

samacharprahari