हाइलाइट्स
- कैलीफोर्निया से उड़ान भरता हुआ देखा गया ये विमान
- जल्दी ही शुरू होगी उड़ान की औपचारिक टेस्टिंग
- बेहद खास किस्म की तकनीक से बनाया गया है ये विमान
डिजिटल न्यूज डेस्क, न्यूयॉर्क। अमेरिका ने न्यूक्लियर ग्रेविटी बम बनाने का फैसला लेने के बाद अब अपने बी-21 बमवर्षक विमान का भी सफल परीक्षण पूरा कर लिया है। शुक्रवार को कैलिफोर्निया में अमेरिकी एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के बाहर इस बम वर्षक विमान को उड़ान भरते देखा गया। इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो फुटेज सामने आए हैं। एडवर्ड्स वायु सेना बेस के पास पहली बार बॉम्बर बी-21 रेडर को एफ 16 के साथ हवा में उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है।
करीब 639 मिलियन डॉलर कीमत वाले ये वह विमान बेहद आधुनिक तकनीक से लैस हैं। इसे अमेरिका के भविष्य के हवाई परमाणु हथियार बेड़े की रीढ़ कहा जा रहा है। बी-21 बमवर्षक विमान को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह बेहद कड़ी सुरक्षा वाले लक्ष्यों पर हमला करने और वहां से बच निकलने में सक्षम हैं।
अमेरिकी वायु सेना की योजना कम से कम 100 विमान खरीदने की है, जो भविष्य में बी-1 और बी-2 बमवर्षकों को बदलने की रणनीति का हिस्सा होंगे। पेंटागन के आंकड़ों के अनुसार, बी-1 को संचालित करने की लागत लगभग 60,000 डॉलर प्रति घंटा और बी-2 की लागत लगभग 65,000 डॉलर प्रति घंटा है। बी-21 को सार्वजनिक रूप से दिसंबर 2022 में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसकी पहली उड़ान को लेकर वर्षों से अटकलें लगाई जा रही थीं।