ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

अमरनाथ हादसा: अब तक 16 की मौत, 35 घायल

Share

पहलगाम और बालटाल बेस कैंप से आगे यात्रा रोकी गई
-गुफा के एक-दो किमी के दायरे में शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट बादल फटा था

जम्मू। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई है। सेना ने शनिवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 35 घायलों को एयरलिफ्ट किया गया है। 45 लोग अभी लापता हैं और माउंटेन रेस्क्यू टीम उनकी तलाश में जुटी है। फिलहाल अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने शुक्रवार रात को ही यात्रा स्थगित कर दी थी। पहलगाम और बालटाल में बने बेस कैम्प से आगे किसी यात्री को जाने की इजाजत नहीं है।

गुफा के पास आए सैलाब के बावजूद अमरनाथ यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ थी। शुक्रवार की देर रात को जम्मू बेस कैंप से तीर्थयात्रियों का एक जत्था कश्मीर के बालटाल और पहलगाम बेस कैंप के लिए रवाना हुआ था।

स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासनिक मिस मैनेजमेंट है। यात्रा स्थगित होने के बावजूद तीर्थ यात्रियों को बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा था कि दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के समीप मची तबाही बादल फटने के कारण नहीं हुई, बल्कि स्थानीय स्तर पर तेज बारिश की एक घटना के कारण हुई।


Share

Related posts

मुंबई में सात मंजिला इमारत में आग

samacharprahari

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट का विरोध

Prem Chand

INS सिंधुध्वज ने किया नौसेना को अलविदा

Prem Chand

श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस ट्रांसफर करने की याचिका खारिज

Prem Chand

ईडी मामले में सरकारी गवाह बनने की सचिन वाजे की याचिका खारिज

Prem Chand

सात कंपनियों की नेटवर्थ कई देशों की जीडीपी से अधिक है

samacharprahari