ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरराज्य

अखिलेश यादव बोले- बीजेपी शासन में लोग देश छोड़कर जाने को मजबूर

Share

सपा नेता ने आरोप लगाया, कहा- देश की छवि को हो रहा दोहरा नुक़सान

डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि देश में नकारात्मक हालात के लिए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत सरकार ही जिम्मेदार है। बता दें कि इस साल लगभग 87 हजार लोगों ने देश की नागरिकता छोड़ दी है, जिसमें लगभग 6500 अमीर कारोबारी भी शामिल हैं।

सपा प्रमुख ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि यह एक चिंतनीय प्रश्न है कि मौजूदा केंद्र सरकार की नीतियों के कारण लोग देश छोड़कर जाने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अभी अवैध रूप से अमेरिका जाने के दौरान 303 भारतीय फ़्रांस में पकड़े गए, उनमें से 96 लोग अकेले गुजरात से हैं। अगर गुजरात सही मायनों में विकास का मॉडल है, तो फिर वहाँ के लोग बाहर जाने के लिए क्यों मजबूर हो रहे हैं?

उन्होंने कहा कि ऐसी ख़बरों के आने से पूरी दुनिया में देश की छवि को दोहरा नुक़सान होता है…. एक तो यह कि देश में रोज़गार नहीं है और दूसरा यह कि हमारे देश के लोगों को विकसित देश अपना वीज़ा नहीं देना चाहते। इन नकारात्मक हालात के लिए बीजेपी सरकार ही ज़िम्मेदार है।

गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि साल 2023 में 87 हजार से ज्यादा भारतीय अपनी नागरिकता छोड़कर दूसरे देशों में जा बसे हैं। बीते पांच साल के दौरान 8 लाख से ज्यादा लोगों ने भारत छोड़ने का फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार, इस साल 6500 अमीर भारतीय भी देश की नागरिकता छोड़ चुके हैं।


Share

Related posts

वैक्सीन की दोनों खुराक लेनेवालों को मिलेगी लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति!

Prem Chand

बदलापुर से कर्जत तक तीसरी और चौथी रेलवे लाइन का निर्माण जल्द

Prem Chand

महिला अपराध के 90 फीसदी मुकदमे लंबित

samacharprahari

यस बैंक ने एडीएजी की तीन संपत्तियों पर किया कब्जा

samacharprahari

बिहार ने रचा मतदान का इतिहास: पहले चरण में रिकॉर्ड 64.66% वोटिंग, तोड़े सभी पुराने रिकॉर्ड

samacharprahari

झूठों के सरदार हैं प्रधानमंत्री मोदी, एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं : खरगे

samacharprahari