ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

अंबानी के आवास के बाहर मिली कार की होगी फॉरेंसिक जांच

Share

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर पिछले महीने मिली एक कार और जिलेटिन की छड़ों को मुंबई पुलिस ने फॉरेंसिक लैब में विश्लेषण के लिए भेज दिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के कालीना में स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में कार की जांच की जाएगी, जिससे उसमें मौजूद खून के धब्बा, बाल या अन्य कोई सुराग मिल सके। उन्होंने कहा कि जांच में मिले किसी भी साक्ष्य से कार को चलाकर अंबानी के घर तक ले जाने वाले और उसमें बैठे लोगों के बारे में पता चल सकता है। लैब की रिपोर्ट एक सप्ताह में आ जाएगी। एफएसएल के एक अधिकारी ने कहा कि प्रयोगशाला में इसका पता लगाया जाएगा कि छड़ों में जिलेटिन की मात्रा कितनी है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की सहायता से एफएसएल यह भी जानने की कोशिश करेगी कि क्या कार का चेसिस नंबर बदला भी गया था। इससे कार के असली मालिक और किसके नाम पर वाहन पंजीकृत था, इसका पता लगाने में मदद मिलेगी।

 


Share

Related posts

शोपियां में मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर

Prem Chand

गहलोत बोले- मोदी की हवा में लोग बह गए, लेकिन अब हमें मौका दो

Vinay

परमाणु हमले की 75वीं बरसी: नागासाकी में गिराया था फैटमैन

samacharprahari

इंटरनेट कॉल, व्हॉट्सएप जैसे ऐप को नियमित करने पर फैसला जल्द

Girish Chandra

ईडी ने 106 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी कुर्क की

samacharprahari

बजट से 66 पर्सेंट मध्यम आय वर्ग को निराशा

samacharprahari