प्रहरी संवाददाता, मुंबई।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने फ्यूचर ग्रुप के थोक व खुदरा कारोबार को खरीदने का सौदा पूरा करने की समय-सीमा अगले छह महीने के लिए बढ़ा दी है। अब 30 सितंबर 2021 तक इस सौदे को पूरा किया जाएगा। फ्यूचर रिटेल की ओर से शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा गया है कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने लांग स्टैंप डेट (लंबी प्रतीक्षा तिथि) के तहत सौदा पूरा करने की समयावधि को बढ़ाया है।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस और फ्यूचर समूह के इस सौदे का अमेजन विरोध कर रही है। यह मामला अभी उच्चतम न्यायालय के समक्ष और उसका अंतिम निर्णय आना है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) तथा शेयर बाजारों से इस सौदे को मंजूरियां मिल चुकी हैं। एनसीएलटी और शेयरधारकों से मंजूरी की प्रतीक्षा की जा रही है। उच्चतम न्यायालय ने फ्यूचर ग्रुप पर इस सौदे पर आगे बढ़ने से लगी रोक हटा दी है। उच्चतम न्यायालय ने एनसीएलटी को भी कार्यवाही बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।