ताज़ा खबर
राज्य

प्लाज्मा थेरेपी केंद्र का उद्घाटन

Share

मुंबई। क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अंधेरी के सेवन हिल्स अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का उदघाटन किया। उन्होंने कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों से ब्लड प्लाज्मा दान करने का अनुरोध किया। यह यूनिट बृहन्मुंबई महानगर पालिका की एक पहल है। इस थेरेपी में इस वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों से प्लाज्मा लेकर कोविड-19 रोगियों को प्लाज्मा थेरेपी दी जाती है।
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि दुनियाभर के शोधकर्ता एक प्रभावी वैक्सिन और उपचार खोजने में जुटे हैं। इसमें प्‍लाज्‍मा थेरेपी गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज के लिए विकल्‍प के रूप में सामने आई है। इस सेवा को शुरू करने के लिए उन्‍होंने मुंबई महानगर पालिका को बधाई देते हुए कहा कि यह थेरेपी कई जीवन बचायेगी। इस बीच, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 806 नये कोरोना वायरस के मामले दर्ज किये गये, जबकि 64 मरीजों की इस बीमारी से मृत्‍यु हो चुकी है। स्‍थानीय निकाय के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बताया कि हालांकि कोरोना वायरस मामलों की संख्‍या रोज बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 985 रोगियों को ठीक कर उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक 58 हजार 137 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में मुंबई में 22 हजार 996 सक्रिय मामले हैं। मुंबई में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 87,856 हो गयी है, जबकि 5,064 लोगों की मौत हुई है।


Share

Related posts

बलात्कार के आरोपी ने रेप पीड़िता और उसकी मां की ट्रैक्टर से कुचलकर की हत्या

samacharprahari

‘न खाने दूंगा और न पकाने दूंगा’, सिलेंडर 50 रुपया महंगा

samacharprahari

सीएए विरोध प्रदर्शन पर सहयोगी न्यायाधीश की टिप्पणी से उच्च न्यायालय के न्यायाधीश असहमत

samacharprahari

जल, जंगल, जमीन खाली करो, ‘प्रगति’ आएगी!

samacharprahari

शेल कंपनियों के नाम पर फर्जीवाड़ा, आईटी ने मारा छापा

samacharprahari

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी

Prem Chand