पटना। बिहार की राजधानी पटना के बेउर में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर लूट को अंजाम दिया है। लूट की यह घटना राजधानी के अनीसाबाद इलाके की है, जहां अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक को अपना निशाना बनाया। अपराधी बैंक से 60 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना अनिसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा की है। यहां हथियारबंद अपराधियों ने लगभग 60 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। बैंक में घुसे हथियारबंद अपराधियों की संख्या 8 से 10 बताई जा रही है। बैंक में घुसते ही अपराधियों ने मैनेजर और ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। बैंक के कर्मियों को एक कमरे में बंद करने के बाद मैनेजर से चाबियां छीनी और लगभग 60 लाख लूट रुपये लूट कर फरार हो गए। अपराधी, बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। घटना के बाद बेउर पुलिस मौके पर पहुंचकर केस दर्ज किया।