January 18, 2025
ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेस

नफरत करने वालों को निराशाः रामदेव

नई दिल्ली। बाबा रामदेव ने कोरोना महामारी का सफल इलाज करने का दावा करते हुए कोरोनिल नाम से एक दवा बाजार में उतारी थी। लेकिन इस दवा को लेकर उन्हें चौतरफा हमलों का सामना करना पड़ रहा है। आयुष मंत्रालय ने भी इस दवाई को मंजूरी दिए जाने से पल्ला झाड़ लिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव की काफी किरकिरी हुई। हालांकि बाद में आयुष मंत्रालय की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया। इस बीच, बाबा रामदेव ने उनकी आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि नफरत करने वालों को निराशा मिलेगी।

बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद की ओर से ‘दिव्‍य कोरोना किट’ का विज्ञापन प्रसारित हो रहा था। इस विज्ञापन पर आयुष मंत्रालय ने रोक लगा दी थी। मंत्रालय ने रामदेव की कंपनी से दवा के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा था। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक ने कहा कि रामदेव को अपनी दवा की घोषणा मंत्रालय से इजाजत लिए बिना नहीं करनी चाहिए थी। उन्‍होंने कहा, ‘हमने उनसे जवाब मांगा है। पूरा मामला टास्‍क फोर्स के पास भेजा गया है।’ दरअसल, आयुष मंत्रालय ने अब कहा है कि उसे दवा के क्लिनिकल ट्रायल संबंधी सभी दस्तावेज मिल गए हैं और वह शोध के नतीजों के सत्यापन के लिए इन दस्तावेजों का अध्ययन करेगा।

आयुष मंत्रालय की ओर से इस पत्र के आते ही बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया भी आ गई। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का विरोध एवं नफरत करने वालों के लिए यह घोर निराशा की खबर है। मंगलवार को दवा लॉन्‍च करते समय रामदेव का दावा था कि इस दवा से कोरोना के माइल्‍ड से मॉडरेट केसेज 3 से 7 दिन में रिकवर हो जाते हैं। उन्‍होंने ट्रायल के नतीजों का हवाला देते हुए यह दावा किया था। पतंजलि की ‘दिव्‍य कोरोना किट’ में तीन चीजें हैं- कोरोनिल, श्‍वसारि वटी और अणु तेल। कंपनी के अनुसार, कोरोनिल टैबलेट में गिलोय, तुलसी और अश्‍वगंधा मूल घटक हैं।

Related posts

दिवालिया संहिता से केवल 2.5 लाख करोड़ रुपये की वसूली

samacharprahari

2030 तक भारत में भुखमरी का खतरा बढ़ेगा – ग्लोबल फूड पॉलिसी रिपोर्ट में दावा 

Prem Chand

गुजरात तट पर पाकिस्तानी नाव से 280 करोड़ रूपये की हेरोइन जब्त, नौ गिरफ्तार

Prem Chand

जूनियर महिला वर्ल्ड कप : भारत साउथ कोरिया को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा 

Prem Chand

मजबूत हुई समुद्री सीमाओं की सुरक्षा

samacharprahari

यादव ने खेली तूफानी पारी, मुंबई 5 विकेट से जीता

Prem Chand