September 8, 2024
ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

अलवर गैंगरेप के चार आरोपियों को उम्रकैद

पति को बंधक बनाकर पत्‍नी से गैंगरेप करने वाले 5 आरोपियों की सजा का ऐलान

अलवर। अलवर के थानागाजी थाना इलाके में करीब सवा साल पहले हुए बहुचर्चित गैंगरेप केस में एससी-एसटी कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट में सभी पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया है। चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, जबकि एक दोषी को 5 साल की सजा सुनाई गई है।

एससी-एसटी कोर्ट के जज बृजेश कुमार ने अलवर गैंगरेप मामले की सुनवाई करते हुए चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इनमें दोषी हंसराज को अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई गई है, जबकि पांचवें दोषी मुकेश को 5 साल की सजा सुनाई गई है।

पूरे प्रदेश को हिलाकर रख देने वाला यह मामला 2 मई 2019 को दर्ज किया गया था। घटनाक्रम के अनुसार आरोपियों ने राह से गुजर रहे एक दलित दंपत्ति को बंधक बना लिया था। उसके बाद 5 आरोपियों ने पति के साथ मारपीट की व बंधक बनाकर उसके सामने ही उसकी पत्नी से सामूहिक दष्कर्म किया था। आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम का अश्लील वीडियो बना लिया था। बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था।

थानागाजी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद 18 मई 2019 को 5 आरोपियों अशोक, इंद्राज, महेश, हंसराज और छोटेलाल के खिलाफ गैंगरेप, डकैती, धमकी, अवैध वसूली और एससी-एसटी एक्ट में दोषी मानते हुए कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी, जबकि मुकेश कुमार पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का जुर्म प्रमाणित मानते हुए कोर्ट में चालान पेश किया था।

पुलिस ने दो तीन आरोपियो छोटेलाल, इंद्राज और अशोक के खिलाफ भादंवि की धारा 147, 149, 323, 341, 354 ख, 376d, 506, 342, 386, 384, 395,327,365 के साथ ही एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अलावा आईटी एक्ट 67, 67A की सभी धाराओं में आरोपियों को दोष प्रमाणित मानते हुए चार्जशीट पेश की थी। हंसराज के खिलाफ उसके तीनों साथियों के साथ लगाई गई धाराओं के अतीरिक्त 376 (2) एन की अतीरिक्त धारा में चालान किया गया था। पांचवें आरोपी मुकेश के खिलाफ आईटी एक्ट 67, 67 ए 4/6 महिलाओं का अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम में चालान पेश किया गया था।

Related posts

1600 मिल वर्कर्स कोड-59 के जाल में उलझे!

samacharprahari

कोविड संकट से वैश्विक विमानन उद्योग को 201 अरब डॉलर का नुकसान होगा: आईएटीए

samacharprahari

तालिबान ने कहा-हम इस्लामी कानून के मुताबिक देश चलाएंगे

samacharprahari

चार दशकों में पीएफ में सबसे कम ब्याज दर

Vinay

यूपी में कोरोना के 3953 नए केस, अब तक 1730 की मौत

samacharprahari

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में 24% का उछाल, 4173 करोड़ रुपये रहा

Prem Chand