ताज़ा खबर
PoliticsTop 10ताज़ा खबरदुनियाबिज़नेस

एक्स ने कहा- भारत ने किसान प्रदर्शन की पोस्ट शेयर करने वाले अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया

Share

डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने भारत सरकार के उस आदेश पर असहमति जताई है, जिसमें कहा गया कि ‘किसान प्रदर्शनों से जुड़ी पोस्ट करने वाले एक्स अकाउंट या पोस्ट को ब्लॉक किया जाए।’

सूत्रों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के अनुरोध पर किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े 177 सोशल मीडिया खातों और वेब लिंक को अस्थायी रूप से ‘ब्लॉक’ करने का आदेश दिया है। एक्स के वैश्विक मामलों को देखने वाले अकाउंट ने भारत सरकार के इस आदेश को लेकर बयान जारी किया है।

 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ ने एक पोस्ट में कहा, ‘भारत सरकार ने शासकीय आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत एक्स को विशिष्ट खातों और पोस्ट्स पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है जो अच्छे-खासे जुर्माने और कारावास सहित संभावित दंड के अधीन हैं। आदेश का अनुपालन करते हुए हम केवल भारत में ही इन खातों और पोस्ट्स पर रोक लगाएंगे, हालांकि, हम इन कार्रवाइयों से असहमत हैं और हमारा मानना है कि ये पोस्ट अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आनी चाहिए।’

एक्स ने कहा, ‘भारत सरकार के आदेश के ख़िलाफ़ हमारे रुख़ वाली एक रिट अपील अब भी पेंडिंग है। हमारी नीति के अनुसार, हमने इन अकाउंट्स के यूज़र्स को सूचना दे दी है। क़ानूनी वजहों से हम भारत सरकार का आदेश शेयर नहीं कर सकते, लेकिन हमारा मानना है कि इस आदेश को सार्वजनिक करना पार्दशिता के लिहाज से सही है।‘

Share

Related posts

जो साथ नहीं आता, उन्हें ग्रीटिंग कार्ड भेजती है ED: मीसा भारती

samacharprahari

मृतक कर्मियों के परिजन को 10 लाख रुपये का अनुदान

Prem Chand

इकाना पर टीम इंडिया ने दिया जीत का नज़राना

samacharprahari

मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान शहीद

samacharprahari

मराठा आरक्षण का मामला पहुंचा हाई कोर्ट

samacharprahari

आधार को वोटर आईडी से लिंक करने वाले बिल पर हंगामा

Girish Chandra