लगातार दूसरी असफलता, मस्क के मार्स मिशन को झटका
डिजिटल डेस्क, टेक्सास। स्पेसएक्स के इतिहास में सबसे बड़े रॉकेट स्टारशिप का एक और टेस्ट असफल हो गया। गुरुवार को हुए आठवें उड़ान परीक्षण में बूस्टर तो सफलतापूर्वक लॉन्चपैड पर लौट आया, लेकिन स्टारशिप हवा में ही धमाके के साथ बिखर गया। यह लगातार दूसरी बार है जब स्टारशिप अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही नष्ट हो गया, जिससे एलन मस्क के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष अभियानों को झटका लगा है।
बता दें कि इससे लगभग दो महीने पहले एक और परीक्षण के दौरान ऐसा ही एक रॉकेट विस्फोट में समाप्त हो गया था। जांच के अनुसार, ईंधन लीक होने से आग लगना शुरू हो गई, जिससे अंतरिक्ष यान के इंजन बंद हो गए. प्लान के अनुसार, ऑन-बोर्ड सेल्फ-डिस्ट्रक्ट सिस्टम चालू हो गया।
कैसे फेल हुआ मिशन?
स्पेसएक्स ने अपने इस मिशन को टेक्सास के स्टारबेस से लॉन्च किया था। पहले चरण में बूस्टर सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आया, लेकिन जब स्टारशिप ने ऊंचाई हासिल की, तो उसमें तकनीकी खराबी आ गई और वह अचानक विस्फोट कर गया। मलबा समुद्र में गिरा, जिससे किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। एलन मस्क की प्रतिक्रिया
एलन मस्क ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “हम डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं। हर असफलता हमें सीखने का मौका देती है।” उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले परीक्षणों में सुधार होगा और जल्द ही स्टारशिप सफलतापूर्वक कक्षा में पहुंचेगा।
Starship’s Raptor engines ignite during hot-staging separation. Super Heavy is boosting back towards the launch site pic.twitter.com/9oK3m4xJaq
— SpaceX (@SpaceX) March 6, 2025
क्या है स्टारशिप का लक्ष्य?
स्पेसएक्स का स्टारशिप भविष्य में मंगल ग्रह और चंद्रमा पर मानव मिशन के लिए विकसित किया जा रहा है। मस्क का सपना है कि स्टारशिप इंसानों को मंगल तक ले जाए और वहां एक स्थायी कॉलोनी बसाई जाए। हालांकि, लगातार हो रही असफलताओं से इस मिशन की समय-सीमा प्रभावित हो सकती है।
कंपनी का प्लान आगे क्या होगा?
स्पेसएक्स इस असफलता के बावजूद अपने मिशन पर काम करता रहेगा। कंपनी का कहना है कि अगले कुछ महीनों में स्टारशिप का नौवां टेस्ट किया जाएगा, जिसमें पिछले अनुभवों से मिली सीख को लागू किया जाएगा।
स्पेसएक्स ने कहा कि उसने दुर्घटना के बाद अंतरिक्ष यान में कई सुधार किए हैं और संघीय विमानन प्रशासन (Federal Aviation Administration ) ने हाल ही में स्टारशिप को एक बार फिर लॉन्च के लिए मंजूरी दे दी है।