डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के संभल में दंगा बीजेपी सरकार ने जानबूझ कर अपनी नाकामी छिपाने और जनता का ध्यान हटाने के लिए करवाया है। बीजेपी सरकार अन्याय और अत्याचार कर रही है। पुलिस ने सरकारी और निजी हथियारों से गोली चलाई है। इस घटना में पांच युवाओं की मौत हुई है।
सपा मुखिया ने कहा कि सपा यह मुद्दा सोमवार को लोकसभा में उठाना चाहती थी, लेकिन मौका नहीं दिया। जब मौका मिलेगा, तब हम इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे। समाजवादी पार्टी का 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी संभल जाएगा, जिसकी अगुआई नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय करेंगे।
हाई कोर्ट के जज से करवाई जाए संभल मामले की जांच : अजय राय
संभल में हुई हिंसा मामले में कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर हाथ में काली पट्टी बांधकर मौन विरोध दर्ज करवाया और धरना दिया। राजधानी लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन विरोध प्रदर्शन किया गया।
अजय राय ने कहा कि जल्दबाजी में बिना सभी पक्षों को सुने की गई संवेदनहीन कार्रवाई लोगों की मौत की वजह बनी। उन्होंने पार्टी की तरफ से मांग की है कि घटनाक्रम की संपूर्ण जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।