डिंपल यादव का चुनाव आयोग पर तीखा वार
✍🏻प्रहरी संवाददाता, लखनऊ। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने बिहार चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट का विशेष गहन संशोधन (SIR) और मालेगांव विस्फोट मामले के फैसले पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 60 लाख वोटरों को हटाने का फैसला चुनाव आयोग और सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है, जबकि मालेगांव विस्फोट मामले में फैसले की समयावधि पर भी उन्होंने आपत्ति जताई।
डिंपल यादव ने कहा कि एसआईआर चुनाव से ठीक पहले क्यों किया जा रहा है? यह सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करता है। 60 लाख वोटरों को हटाया गया है, जो यह दर्शाता है कि सरकार मुक्त और निष्पक्ष चुनाव नहीं चाहती। उन्होंने आगे कहा कि यह कदम लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला है और विपक्ष व बिहार की जनता की मांगों को अनदेखा करना गंभीर चिंता का विषय है।
मालेगांव विस्फोट मामले पर प्रतिक्रिया
वहीं, मालेगांव विस्फोट मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर डिंपल यादव ने कहा कि कोर्ट ने कहा है कि आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी किया गया है, लेकिन संदेह बरकरार है। इस फैसले की समयावधि पर भी सवाल उठते हैं, क्योंकि यह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ की चर्चा के बीच आया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से कई सवाल अनुत्तरित रह गए हैं।
