पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को कथित एयरक्राफ्ट लीज घोटाले में सीबीआई की क्लीन चिट
डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से अलग होकर अजीत पवार गुट के साथ जानेवाले पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को कथित एयरक्राफ्ट लीज घोटाले में सीबीआई की क्लीन चिट मिल गई है। इस मामले में आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। आप के वरिष्ठ नेता जास्मीन शाह ने शुक्रवार को पार्टी दफ्तर में इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की वॉशिंग मशीन में धुलते ही प्रफुल्ल पटेल बेदाग हो गए हैं। एयरक्राफ्ट लीज घोटाले में सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है।
आप नेता ने कहा कि वर्ष 2006-07 में तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने एयर इंडिया के लिए 15 एयरक्राफ्ट लीज पर लेकर सरकार को 840 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया था।
सीएजी रिपोर्ट के अनुसार, लीज वाले एयरक्राफ्ट के लिए पायलट तक हायर नहीं किए गए थे और पांच साल तक उनका संचालन भी नहीं हुआ। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज करके जून 2019 में और सीबीआई ने अगस्त 2019 में प्रफुल्ल पटेल को समन किया था। इस मामले में ईडी ने प्रफुल्ल पटेल की कुछ प्रॉपर्टीज को अटैच भी किया था, लेकिन जुलाई 2023 में उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद मार्च 2024 में सीबीआई ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट लगाकर वह केस बंद कर दिया।
शाह ने कहा कि एनसीपी नेता छगन भुजबल पर भी इसी तरह के गंभीर आरोप थे, लेकिन उनके भी बीजेपी में शामिल होते ही ईडी ने कहा कि फाइल खो गई है। देश की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगी।