✍🏻 डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश की विदेश नीति पूरी तरह विफल हो चुकी है। देश के हित के लिए विदेश नीति बननी चाहिए, लेकिन आज देश का किसान परेशान हैं, उद्योग धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं और व्यापारी भी बेहाल हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर देश में कैसा विकास हो रहा है? उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री को खुद यह बोलने की ज़रूरत पड़ रही है कि हमारे रिश्ते अच्छे हैं, तो इसका मतलब यह है कि सब कुछ ठीक नहीं है।
सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि बीते 10 साल से सरकार यह दावा कर रही है कि हमारे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते सबसे बेहतर हैं, लेकिन अब खुद सरकार की चिंता सामने आने लगी है। उन्होंने सवाल उठाया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी एक व्यक्ति की वजह से देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान हो रहा हो? अमेरिका से भारत के रिश्तों पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका से हमारे रिश्ते ज़रूरी हैं, और इन रिश्तों को और बेहतर कैसे बनाया जाए, इस पर काम होना चाहिए, न कि सिर्फ दिखावा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान पर भी अखिलेश यादव ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि योगी जी जो पढ़ते हैं, वही बोलते हैं। उन्होंने ‘G’ को ‘गरीब’ से जोड़ते हुए कहा कि ‘G फॉर गरीब’ भी होता है। साथ ही तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री को भी प्रधानमंत्री अपने साथ चीन ले जाएं, क्योंकि वो नाम बदलने के एक्सपर्ट हैं, शायद वहां भी कुछ नया कर आएं।