ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरराज्य

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार, अगले तीन महीनों में हो सकता है मनपा चुनाव

Share

– मुख्यमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में दिया संकेत

– 22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर नजरें टिकीं

 

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। विधानसभा चुनावों में मिली शानदार जीत से उत्साहित बीजेपी की नजरें अब स्थानीय निकाय यानी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं और महानगर पालिकाओं के चुनाव पर टिक गई हैं। जल्द ही राज्य में स्थानीय निकायों के चुनाव घोषित हो सकते हैं। अगले तीन महीने में चुनाव कराए जा सकते हैं।

बता दें कि देश की सबसे बड़ी बजट वाली मनपा में शामिल मुंबई मनपा की सत्ता हासिल करने की बीजेपी ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। बीजेपी इस बार हर हाल में बीएमसी को जीतने की कोशिश में है। अगले तीन महीनों में स्थानीय निकायों के चुनाव हो सकते हैं। इस बात के संकेत खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्यकर्ताओं की बैठक में दिया है।

खबरों के मुताबिक, सीएम फडणवीस शनिवार को नागपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है।

पिछले तीन साल से स्थानीय निकायों के चुनाव नहीं हो पाए हैं। सुप्रीम कोर्ट में एक मामला विचाराधीन है। 22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में ही कोर्ट इस मामले में अपना निर्णय सुना सकता है।

 

 

ठोस कारण नहीं मिला तो होंगे चुनाव: सुप्रीम कोर्ट

महाराष्ट्र में लंबे समय से रुके हुए मनपा चुनावों के संदर्भ में एक स्वयंसेवी संगठन ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। मनपा चुनाव में आ रहे गतिरोध को दूर करने के संबंध में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी सकारात्मक संकेत दे दिए हैं। 
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए इसी महीने सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हर राज्य में चुनाव में देरी की वजहें और स्थितियां अलग-अलग हैं। इसलिए वजहों के अलग से वर्गीकरण के दौरान कोई ठोस कारण नहीं मिलता है तो चुनाव कराने का आदेश दिया जा सकता है।

Share

Related posts

युवा उद्यमियों के लिए अवसरों की सुनामी है

samacharprahari

सौरव गांगुली के ट्वीट पर अटकलें तेज

samacharprahari

स्पाइसजेट पर बंद होने का खतरा!

Prem Chand

महाकुंभ में फिर आग लगी, कई पंडाल जले: दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं, भीड़ को हटाया गया

Prem Chand

रूस से बातचीत को मान गया यूक्रेन

samacharprahari

एनआईए ने साकिब नाचन को हिरासत में लिया

samacharprahari