-
मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा की तबीयत जेल में बिगड़ी, कोर्ट ने मांगी मेडिकल रिपोर्ट
✍🏻 डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की न्यायिक हिरासत को 9 जुलाई तक बढ़ा दिया है। स्पेशल जज चंदर जीत सिंह ने यह आदेश उस समय दिया जब शुक्रवार को उसकी मौजूदा हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी। राणा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।
सुनवाई के दौरान राणा के वकील ने अदालत को बताया कि उनकी तबीयत जेल में बिगड़ रही है। इस पर कोर्ट ने जेल प्रशासन को राणा की स्वास्थ्य स्थिति पर स्टेटस रिपोर्ट 9 जून तक पेश करने का निर्देश दिया है। साथ ही राणा की ओर से एक याचिका दायर कर अपने परिवार से फोन पर बातचीत की अनुमति की मांग की गई, जिस पर अगली सुनवाई 9 जून को होगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा कि बातचीत के दौरान वह संवेदनशील जानकारी साझा कर सकता है।
गौरतलब है कि अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाए गए तहव्वुर राणा को एनआईए ने 10 अप्रैल को दिल्ली एयरबेस पर गिरफ्तार किया था। वह अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी है, जो 2008 के हमलों का प्रमुख साजिशकर्ता था। राणा और हेडली बचपन के दोस्त हैं और पाकिस्तान के एक ही सैनिक स्कूल में पढ़े हैं। राणा ने मुंबई में एजेंसी खोलकर हेडली की गतिविधियों को आसान बनाया था।
26 नवंबर, 2008 को हुआ था भयानक हमला
10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 नवंबर, 2008 को समुद्री रास्ते से भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में प्रवेश कर एक सुनियोजित आतंकी हमले को अंजाम दिया था। आतंकवादियों ने एक रेलवे स्टेशन, 2 लग्जरी होटल और 1 यहूदी केंद्र को निशाना बनाया था। करीब 60 घंटे तक चले इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी।
