ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10क्राइमताज़ा खबरभारतराज्य

मुंबई आतंकी हमला: तहव्वुर राणा की न्यायिक हिरासत 9 जुलाई तक बढ़ी

Share

  • मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा की तबीयत जेल में बिगड़ी, कोर्ट ने मांगी मेडिकल रिपोर्ट

✍🏻 डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की न्यायिक हिरासत को 9 जुलाई तक बढ़ा दिया है। स्पेशल जज चंदर जीत सिंह ने यह आदेश उस समय दिया जब शुक्रवार को उसकी मौजूदा हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी। राणा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।

सुनवाई के दौरान राणा के वकील ने अदालत को बताया कि उनकी तबीयत जेल में बिगड़ रही है। इस पर कोर्ट ने जेल प्रशासन को राणा की स्वास्थ्य स्थिति पर स्टेटस रिपोर्ट 9 जून तक पेश करने का निर्देश दिया है। साथ ही राणा की ओर से एक याचिका दायर कर अपने परिवार से फोन पर बातचीत की अनुमति की मांग की गई, जिस पर अगली सुनवाई 9 जून को होगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा कि बातचीत के दौरान वह संवेदनशील जानकारी साझा कर सकता है।

गौरतलब है कि अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाए गए तहव्वुर राणा को एनआईए ने 10 अप्रैल को दिल्ली एयरबेस पर गिरफ्तार किया था। वह अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी है, जो 2008 के हमलों का प्रमुख साजिशकर्ता था। राणा और हेडली बचपन के दोस्त हैं और पाकिस्तान के एक ही सैनिक स्कूल में पढ़े हैं। राणा ने मुंबई में एजेंसी खोलकर हेडली की गतिविधियों को आसान बनाया था।

26 नवंबर, 2008 को हुआ था भयानक हमला

10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 नवंबर, 2008 को समुद्री रास्ते से भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में प्रवेश कर एक सुनियोजित आतंकी हमले को अंजाम दिया था। आतंकवादियों ने एक रेलवे स्टेशन, 2 लग्जरी होटल और 1 यहूदी केंद्र को निशाना बनाया था। करीब 60 घंटे तक चले इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी।

 


Share

Related posts

102 करोड़ कैश को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में ठनी

samacharprahari

हेस्टर बायोसाइन्सेज़ का मुनाफ़ा 16 फीसदी बढ़ा

Prem Chand

318 साल के औरंगज़ेब का भूत आज भी जिंदा है

Prem Chand

आरटीआई एक्ट की दुर्दशा देख भड़का सुप्रीम कोर्ट, केंद्र को दिया निर्देश

samacharprahari

662 करोड़ भ्रष्टाचार मामले में कर्नाटक के पूर्व सीएम को नोटिस

Prem Chand

ईडी ने ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

Prem Chand