सैनिकों को एयरलिफ्ट करने आया म्यांमार सेना का विमान क्रैश, प्लेन में सवार थे 14 लोग
डिजिटल न्यूज डेस्क, आइजोल। भारत के पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में मंगलवार (23 जनवरी) को लेंगपुई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ। राजधानी आइजोल के पास स्थित लेंगपुई एयरपोर्ट पर म्यांमार सेना का एक विमान क्रैश हो गया। सूत्रों के अनुसार, सैन्य विमान उन सैनिकों को एयरलिफ्ट करने के लिए म्यांमार से आया था, जो पिछले हफ्ते भारत-म्यांमार सीमा पार कर मिजोरम में दाखिल हुए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, मिजोरम डीजीपी ने कहा, ‘म्यांमार सेना के विमान क्रैश होने की वजह से छह लोग घायल हुए हैं। विमान में पायलट समेत 14 लोग सवार थे। घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।’
Myanmar aircraft that took off from #Sittwe skidded off at #Aizawl #LengpuiAirport this morning. 14 crew members with several injured.
They were to evacuate the remaining 92 Myanmar Army personnel seeking asylum last week at Parva III village of Mizoram's Lawngtlai District. pic.twitter.com/2y2ZXpLvKG— Ezrela Dalidia Fanai (@DallyFanai) January 23, 2024
मिजोरम में घुसे म्यांमार के 276 सैनिक
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि म्यांमार में सेना और विद्रोहियों के बीच लड़ाई जारी है, जिसकी वजह से कुछ सैनिक भागकर मिजोरम के लांग्टलाई जिले में दाखिल हो गए थे। इन सैनिकों को लेने के लिए म्यांमार का यह विमान भारत में आया था। बताया जा रहा है कि लेंगपुई एयरपोर्ट के रनवे पर उतरने के दौरान विमान क्षतिग्रस्त हो गया।
असम राइफल्स के एक अधिकारी ने बताया कि भारत ने 184 म्यांमार सैनिकों को उनके देश वापस भेजा है। पिछले हफ्ते म्यांमार के 276 सैनिक मिजोरम में घुस आए थे, जिसमें से सोमवार को 184 सैनिकों को वापस भेज दिया गया। बचे हुए 92 सैनिकों को भी म्यांमार भेजा जाएगा।