ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबर

Mizoram Lengpui Airport: मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा

Share

सैनिकों को एयरलिफ्ट करने आया म्यांमार सेना का विमान क्रैश, प्लेन में सवार थे 14 लोग

डिजिटल न्यूज डेस्क, आइजोल। भारत के पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में मंगलवार (23 जनवरी) को लेंगपुई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ। राजधानी आइजोल के पास स्थित लेंगपुई एयरपोर्ट पर म्यांमार सेना का एक विमान क्रैश हो गया। सूत्रों के अनुसार, सैन्य विमान उन सैनिकों को एयरलिफ्ट करने के लिए म्यांमार से आया था, जो पिछले हफ्ते भारत-म्यांमार सीमा पार कर मिजोरम में दाखिल हुए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, मिजोरम डीजीपी ने कहा, ‘म्यांमार सेना के विमान क्रैश होने की वजह से छह लोग घायल हुए हैं। विमान में पायलट समेत 14 लोग सवार थे। घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।’

मिजोरम में घुसे म्यांमार के 276 सैनिक

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि म्यांमार में सेना और विद्रोहियों के बीच लड़ाई जारी है, जिसकी वजह से कुछ सैनिक भागकर मिजोरम के लांग्टलाई जिले में दाखिल हो गए थे। इन सैनिकों को लेने के लिए म्यांमार का यह विमान भारत में आया था। बताया जा रहा है कि लेंगपुई एयरपोर्ट के रनवे पर उतरने के दौरान विमान क्षतिग्रस्त हो गया।
असम राइफल्स के एक अधिकारी ने बताया कि भारत ने 184 म्यांमार सैनिकों को उनके देश वापस भेजा है। पिछले हफ्ते म्यांमार के 276 सैनिक मिजोरम में घुस आए थे, जिसमें से सोमवार को 184 सैनिकों को वापस भेज दिया गया। बचे हुए 92 सैनिकों को भी म्यांमार भेजा जाएगा।

Share

Related posts

गोवा के तीन स्कूलों में मिड-डे-मिल में मिले कीड़े

Prem Chand

रूस से बातचीत को मान गया यूक्रेन

samacharprahari

Mass graves dug in Iran for coronavirus victims visible from space: Report

Admin

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ‘डिजिटल अरेस्ट’, 11.8 करोड़ रुपये उड़े

samacharprahari

सुप्रीम कोर्ट से अबू सलेम को राहत नहीं

Girish Chandra

न्यायालय ने यूनिटेक के पूर्व प्रवर्तकों को मुंबई के जेल में भेजने का आदेश दिया

samacharprahari