डिजिटल न्यूज डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कोलकाता में रेप और मर्डर का शिकार हुई डॉक्टर के घर पर पहुंची और पीड़िता के परिजन से मुलाकात की। इस मामले को लेकर उनकी सरकार बैकफुट पर है। बीजेपी समेत समूचा विपक्ष उन पर हमलावर हैं। ममता बनर्जी ने पुलिस को मामले की जांच जल्द से जल्द खत्म करने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पुलिस इस मामले की जांच रविवार तक नहीं कर पाई, तो फिर वह केस सीबीआई को ट्रांसफर कर देंगी।
बता दें कि शुक्रवार की सुबह ट्रेनी डॉक्टर का शव अस्पताल के सेमिनार हॉल में पाया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी संजय रॉय नाम के एक शख्स को अरेस्ट किया है, जो सिविक वॉलंटियर है। इस हाई प्रोफाइल कांड के चलते पूरे देश में हलचल है। बंगाल के अलावा दिल्ली समेत कई राज्यों में डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है।
कलकत्ता हाई कोर्ट के वकील कौस्तव बागची ने याचिका दायर किया है और मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने सभी मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों और रेस्ट रूम में उचित सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाने का अनुरोध किया। इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
