✍🏻 प्रहरी संवाददाता, मुंबई। विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित और एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र के अपर महानिदेशक मेजर जनरल योगेन्द्र सिंह ने 31 जुलाई को भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति ली ली है। उन्होंने सेना में 35 वर्षों से अधिक की सफल और विशिष्ट सेवा पूर्ण की है। देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी एवं उग्रवाद निरोधक अभियानों, नियंत्रण रेखा, ऊंचाई वाले दुर्गम क्षेत्रों, रेगिस्तानी तथा नदीय इलाकों में उन्हें व्यापक परिचालन एवं कमान अनुभव प्राप्त है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के एथियोपिया-एरिट्रिया मिशन (UNMEE) में भी सेवा दी।