ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10क्राइमटेकताज़ा खबरभारतराज्य

एलओसी के पास दिखे कई संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट

Share

✍🏻 डिजिटल न्यूज डेस्क, जम्मू | रविवार शाम जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में उस समय तनावपूर्ण शांति का माहौल बन गया, जब नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अलग-अलग दिशाओं से एक साथ कई संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। ड्रोन गतिविधियों की सूचना मिलते ही सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया और व्यापक निगरानी शुरू कर दी गई।

Oplus_16908288

अधिकारियों के अनुसार, कम से कम पांच संदिग्ध ड्रोन गतिविधियां दर्ज की गईं। सभी ड्रोन एक समान पैटर्न पर चलते नजर आए—सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करना, अग्रिम इलाकों में कुछ समय तक मंडराना और फिर वापस उसी दिशा में लौट जाना। इससे संभावित हथियार या मादक पदार्थ गिराए जाने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों की सतर्कता बढ़ा दी गई।

राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गनिया-कलसियां गांव के ऊपर शाम करीब 6:35 बजे एक ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली। सेना के जवानों ने किसी भी संभावित ड्रॉप को रोकने के लिए हल्की और मध्यम मशीनगनों से फायरिंग की। हालांकि ड्रोन को नुकसान पहुंचने की पुष्टि नहीं हो सकी। इसके कुछ ही मिनट बाद टेरयाथ क्षेत्र के खब्बर गांव के पास एक और चमकती हुई हवाई वस्तु देखी गई, जो कालाकोट के धर्मसल गांव की ओर से आती हुई भराख दिशा में आगे बढ़ती नजर आई।

इसी तरह सांबा के रामगढ़ सेक्टर और पुंछ के मंकोट सेक्टर में भी ड्रोन जैसी गतिविधियों की सूचना मिली। एहतियात के तौर पर सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित ड्रॉप जोनों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया, जो देर रात तक जारी रहा। पूरे इलाके में आसमान और जमीन—दोनों स्तरों पर कड़ी निगरानी बनाए रखी गई है।


Share

Related posts

हेलीकॉप्टर की टेस्टिंग के दौरान युवक की मौत

samacharprahari

ट्रम्‍प के टैरिफ वार से शेयर बाजार धड़ाम, 5.15 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप

Prem Chand

2024 में पहले पांच महीने में ही घरेलू एयरलाइन्स ने 7030 उड़ानें रद्द कीं: सरकारी आंकड़े

Prem Chand

पेट में छिपा कर लाया था 6 करोड़ की हेरोइन

Prem Chand

अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का केस दर्ज

Prem Chand

होनासा कंज्यूमर का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा

samacharprahari