ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ऑटोटेकताज़ा खबरदुनियाबिज़नेसभारतराज्य

‘मेक इन इंडिया’ के बीच फिर विदेशी उड़ान: नौसेना के लिए फ्रांस से 26 राफेल-मरीन

Share

  • रक्षा सौदों में फिर विदेशी भरोसा, नौसेना के लिए फ्रांस से डील
  • तकनीक हस्तांतरण की उम्मीदों के बीच आत्मनिर्भरता के दावों पर सवाल

 

✍🏻 प्रहरी संवाददाता, मुंबई, नई दिल्ली। आत्मनिर्भर भारत के नारे के बीच भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल-मरीन विमानों की खरीद का रास्ता भी फ्रांस होकर निकला। 28 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली स्थित नौसेना भवन में भारत और फ्रांस ने एक अंतर-सरकारी समझौते (IGA) पर दस्तखत किए।

‘मेक इन इंडिया’ की गूंज के बीच केंद्र की बीजेपी सरकार  ने शनिवार को एक बार फिर विदेशी हथियारों पर भरोसा जताया और फ्रांस से 26 राफेल-मरीन लड़ाकू विमानों की खरीद का समझौता करार कर लिया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके फ्रांसीसी समकक्ष सेबेस्टियन लेकॉर्नू की मौजूदगी में हुए इस करार के तहत 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर राफेल विमान खरीदे जाएंगे।

समझौते में प्रशिक्षण, सिम्युलेटर, हथियार और अतिरिक्त उपकरणों की आपूर्ति भी शामिल है।
रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि सौदे के तहत भारत में फ्यूज़लेज उत्पादन और इंजन-सेंसर के रखरखाव की सुविधाएं विकसित होंगी, जिससे MSME सेक्टर में नौकरियों का सृजन होगा।

लेकिन, सवाल यह है कि उत्पादन कब शुरू होगा, और तकनीक हस्तांतरण कितना वास्तविक होगा, इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। हालांकि राफेल विमान वर्ष 2030 तक डिलीवर किए जाएंगे और पायलटों को भारत और फ्रांस में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि विमान की खरीद में विदेशी निर्भरता बरकरार रहना आत्मनिर्भर भारत के बड़े-बड़े दावों पर सीधा सवाल खड़ा करता है। 
डिफेंस सेक्टर के जानकारों का कहना है कि सरकार एक ओर ‘स्वदेशी’ का ढोल पीट रही है, वहीं दूसरी ओर रक्षा सौदों में फ्रांस, अमेरिका और रूस जैसे देशों पर निर्भरता कम होने का नाम नहीं ले रही। 
तकनीक हस्तांतरण की ‘चमकदार’ बातों के बीच असली उत्पादन और नियंत्रण अब भी विदेशी कंपनियों के हाथ में ही है।

 


Share

Related posts

कोरोना काल में सर्टिफिकेट, कमाई का नया अवसर

Prem Chand

आसाराम बापू के आश्रम में कार से मिला लड़की का शव, आश्रम सील

Prem Chand

सपा के प्रदर्शन और महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत के विरोध से हुआ शुरू यूपी विधानसभा सत्र

samacharprahari

कोविड-19 के बाद आवागमन व्यवहार में भारी बदलाव दिखाई दिया : पुरी

Prem Chand

यूपी पेपर लीक केस में दो ‘मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Prem Chand

कर्नाटक में राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकने वाला गिरफ्तार

Prem Chand