– आरोपी ने तीन बार भेजी थी सीरिया में रकम
डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बुधवार को आतंकवादी संगठन ISIS के लिए फंडिंग करने के आरोप में एक इंजीनियर को नासिक से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि 32 वर्षीय आरोपी ने तीन बार सीरिया को रकम भेजी थी।
एटीएस से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, आरोपी का इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस भी है। एटीएस के पास पर्याप्त सबूत हैं कि आरोपी ने तीन बार सीरिया में बैठे आतंकी सरगनाओं को रकम भेजी थी। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि भारत में कई और लोग भी ISIS के लिए विदेश में रकम भेज रहे हैं।
पिछले एक साल के दौरान एनआईए और देश की अलग-अलग एजेंसियों ने महाराष्ट्र व देश के अन्य शहरों से ISIS के लिए काम करनेवाले कई आरोपियों को पकड़ा है। एटीएस ने आरोपी से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप और पेनड्राइव सहित कई उपकरण जब्त किए हैं। उसे नासिक कोर्ट में पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने सात दिन की एटीएस कस्टडी में भेज दिया है।