ताज़ा खबर
OtherTop 10क्राइमताज़ा खबर

ईडी ने धोखाधड़ी के आरोप में गोयल दंपती को किया गिरफ्तार

Share

100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले दर्ज

डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत सुधीर कुमार और उनकी पत्नी राखी गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों को विशेष न्यायाधीश (एसपीई/सीबीआई) के समक्ष पेश किया गया।
ईडी के लखनऊ जोनल कार्यालय की ओर से बताया गया कि गाजियाबाद स्थित पीएमएलए मामलों के लिए गठित की गई विशेष न्यायालय ने 7 दिनों के लिए दोनों आरोपियों को ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से दर्ज कई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। स्टांप शुल्क और मार्केट वैल्यू को कम दिखाते हुए सरकारी राजस्व का नुकसान करने के भी आरोप हैं। अब तक ईडी ने सुधीर कुमार गोयल और उनकी पत्नी की 27.49 करोड़ रुपये की कृषि भूमि और आवासीय भूखंड को सील किया है। 
ईडी के अनुसार, सुधीर कुमार गोयल, उनकी पत्नी और गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप हैं। यह गिरोह भोले-भाले लोगों को जमीन बेचने के नाम पर धोखा देता था। रुपये लेने के बाद न तो जमीन देता था और न ही पैसे वापस लौटाता था। रुपये मांगने पर खरीदारों को डराता और धमकाता था।
सुधीर कुमार गोयल, उसका पिता कृष्ण कुमार गोयल एक कुख्यात भू-माफिया है। यह गिरोह यूपी के बुलन्दशहर में भी सक्रिय है। इसके खिलाफ यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। बुलंदशहर में अचल संपत्तियों और आवासीय कॉलोनियों की फर्जी बिक्री और खरीद गतिविधियों में शामिल हैं। इन लोगों के खिलाफ 250 सेल एग्रीमेंट के जरिए 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। 

Share

Related posts

सरकार लेगी 7.24 लाख करोड़ रुपये कर्ज

Prem Chand

धारावी में सिलिंडर ब्लास्ट, 14 लोग गंभीर रूप से झुलसे

Vinay

जम्मू कश्मीर से अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को वापस बुलाएगी सरकार

samacharprahari

नोटबंदी पर केंद्र की सफाई, कहा- रणनीति का हिस्सा था नोटबंदी का फैसला 

samacharprahari

जाति देखकर दिए गए नंबर! जेएनयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट पर विवाद

Amit Kumar

राजीव गांधी हत्या की दोषी नलिनी ने जेल में किया सुसाइड का प्रयास

samacharprahari