ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबर

मुंबई में धूल भरी आंधी से मची तबाही, 100 फुट लंबा बोर्ड गिरने से 60 लोग घायल, 8 की मौत

Share

– घाटकोपर में हुआ हादसा, आंधी के कारण पेट्रोल पंप के पास लगा होर्डिंग गिरा

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। मुंबई में सोमवार शाम आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर तबाही मचाई। घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिर पड़ी। इस दौरान 100 से ज्यादा लोग होर्डिंग के नीचे दब गए। इनमें से 70 लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन आठ लोगों की मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही। अभी भी 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। उन्होंने मृतकों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। इस मामले पर राज्य सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के चौथे चरण की वोटिंग के बीच मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में मौमस में एकदम से पलटी मारी। मुंबई में धूल भरी हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी। तेज आंधी का असर सेंट्रल मुंबई के बदलापुर, भिवंडी, कल्याण और ठाणे तक में देखा गया।

 

मुंबई पुलिस के अनुसार, घाटकोपर ईस्ट में पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने की घटना की पंतनगर पुलिस जांच कर रही है। होर्डिंग कंपनी के मालिक भावेश भिड़े और अन्य के खिलाफ पंतनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 304, 338, 337, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तेज हवाएं चलने और बारिश से मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। बिजली के तार पर एक बैनर गिरने के बाद आरे और अंधेरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गईं। मुंबई हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन भी एक घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा, ठाणे और मुलुंड स्टेशन के बीच एक एक खंभा झुक जाने से मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हुईं। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि मेन लाइन पर उपनगरीय सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं।

 

दादर, कुर्ला, माहिम, घाटकोपर, मुलुंड और विक्रोली में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जबकि दक्षिण मुंबई के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। ठाणे, अंबरनाथ, बदलापुर, कल्याण और उल्हासनगर समेत उपनगरीय शहरों में भी तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई, ठाणे और पालघर में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और तूफान की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि तूफान के साथ साथ कई जगह बिजली भी गिर सकती है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी आंधी चल सकती है।

 


Share

Related posts

चार दशकों में पीएफ में सबसे कम ब्याज दर

Vinay

विकास दुबे की नामी-बेनामी संपत्तियों की होगी जांच

samacharprahari

बाबरी के आरोपियों के बयान के लिए वीडियो कांफ्रेंस की सुविधा नहीं

samacharprahari

रिलायंस रिटेल को मिला सातवां निवेशक, एडीआईए करेगा 5512 करोड़ का निवेश

Prem Chand

लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू परिवार को राहत

samacharprahari

पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस को भेजा समन

Prem Chand