देवेंद्र फडणवीस वह ‘खलनायक’ हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र की महान राजनीतिक परंपरा पर कालिख पोतने का काम किया: पटोले
प्रहरी संवाददाता, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी पिछले 10 वर्षों में राजनीति के बहुत निचले स्तर पर पहुंच गई है। विपक्ष को खत्म करने के लिए वह बदले और धोखे की घातक राजनीति कर रही है। महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी नेताओं को सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है । ऐसे आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी की इस हत्यारी राजनीति के खिलाफ लगातार आवाज उठाई है और आज आखिरकार सच्चाई सामने आ गई है।
पटोले ने कहा कि बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने खुलासा किया है कि वह कोई और नहीं बल्कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस हैं, जो विपक्ष को भ्रष्ट साबित कर उन्हें बदनाम करने की साजिश रचने का टास्क दिया है। सोमैया ने फडणवीस की उस गंदी राजनीति का पर्दाफाश कर दिया है, जो कपट और बदले की बिसात पर टिकी है।
पटोले ने कहा कि बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया, फडणवीस के निर्देश पर विपक्षी दल के नेताओं पर भ्रष्टाचार के झुठे आरोप लगाते थे और ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग की मदद से उनके खिलाफ कार्रवाई करवाने की साजिश करते थे। इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर कई लोग बीजेपी में शामिल हो गए। उन्हें सम्मानपूर्वक संवैधानिक पद दिए गए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि देवेन्द्र फड़णवीस का असली चेहरा अब जनता के सामने आ गया है क्योंकि यह खुलासा हो गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ साजिश का आदेश भी फड़णवीस ने ही दिया था। यह अब किसी से छिपा नहीं है कि महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के नाम पर योजनाबद्ध तरीके से एक रैकेट चलाया गया था और इस रैकेट को चलाने वाले खलनायक देवेन्द्र फडणवीस ही है