ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10क्राइमताज़ा खबरभारतराज्य

एयरफोर्स कॉलोनी में चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

Share

प्रयागराज में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की हत्‍या से दहशत

हाइलाइट्स
  • तड़के 3 बजे हमलावरों ने दरवाजा खटखटाया, सीने में फायर कर भाग निकले
  • प्रयागराज में हाई सिक्‍योरिटी इलाके में हाई-प्रोफाइल मर्डर, कैसे घुस गए हमलावर

 

✍🏻 प्रहरी संवाददाता, प्रयागराज। योगी सरकार में ‘रामराज्य’ के दावों के बीच यूपी में अपराध चरम पर है। प्रयागराज में हाई-सिक्योरिटी जोन में इंजीनियर की हत्या ने एक बार फिर से सूबे की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं प्रयागराज के बमरौली स्थित हाई-सिक्योरिटी एयरफोर्स कॉलोनी में शनिवार तड़के सनसनीखेज वारदात हुई। अज्ञात हमलावरों ने वायुसेना के चीफ इंजीनियर सत्येंद्र मिश्रा (51) की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात तड़के 3 बजे उनके आवास पर हुई, जब वे अपने कमरे में सो रहे थे। हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। यह मामला प्रयागराज में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर हमलावरों ने दी वारदात को अंजाम

पूरामुफ्ती थाने के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि सत्येंद्र मिश्रा अपने कमरे में सो रहे थे, तभी हमलावरों ने खिड़की से गोली चलाई, जो सीधे उनके सीने में लगी। गोली की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य जागे और उन्हें तुरंत सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हमलावर कॉलोनी के पीछे की बाउंड्री से छलांग लगाकर अंदर घुसे। सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए वे सीधे चीफ इंजीनियर के घर तक पहुंच गए। हमलावरों ने दरवाजा खटखटाया, और जैसे ही सत्येंद्र मिश्रा खिड़की के पास पहुंचे, उन पर गोली चला दी गई। गोली चलने की आवाज सुनकर मिश्रा की पत्नी और बेटा तुरंत कमरे में पहुंचे, लेकिन तब तक वे खून से लथपथ हो चुके थे।

हत्या के पीछे ठेकेदारी विवाद का शक

प्रयागराज के डीआईजी अजय पाल ने बताया कि पुलिस इस हत्या को रंजिश और ठेकेदारी विवाद के एंगल से देख रही है। सत्येंद्र मिश्रा एयरफोर्स स्टेशन बमरौली में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) के कमांडर वर्क्स अभियंता के पद पर कार्यरत थे। उनकी बेटी लखनऊ में पढ़ाई कर रही है, जबकि पत्नी और बेटा उनके साथ रहते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सुरक्षा इंतजामों पर सवाल

बमरौली एयरफोर्स कॉलोनी एक हाई-सिक्योरिटी ज़ोन माना जाता है, जहां आमतौर पर बाहरी लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित होती है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर हमलावर इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच कॉलोनी में कैसे घुसे और बेरोकटोक हत्या कर फरार हो गए? पुलिस इस मामले में सुरक्षा चूक की भी जांच कर रही है।

फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि हमलावरों ने मिश्रा के आवास की रेकी पहले से कर रखी थी। पुलिस इस वारदात के पीछे किसी पेशेवर शूटर की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

कॉलोनी में दहशत, सुरक्षा बढ़ाई गई

इस सनसनीखेज हत्या के बाद एयरफोर्स कॉलोनी के निवासियों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। यह वारदात प्रयागराज में हाल ही में बढ़ते अपराधों का एक और उदाहरण है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद है।

 


Share

Related posts

‘ब्रेक दि चेन’: पांच चरण में अनलॉक होगा महाराष्ट्र

samacharprahari

अखिलेश ने चुनाव आयोग का बताया उम्मीद की किरण

samacharprahari

चीनी सेना गतिविधियों पर नजर रखने, लगेंगे 4 से 6 सैटेलाइट

samacharprahari

जूनियर महिला वर्ल्ड कप : भारत साउथ कोरिया को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा 

Prem Chand

भूमध्य सागर में 74 और लीबिया में नौका डूबने से 20 प्रवासियों की मौत

samacharprahari

सिपाही पर चढ़ा आशिकी का भूत, अधिकारी ने किया सस्पेंड

samacharprahari