ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारत

केंद्र सरकार की ‘चीन नीति’ पूरी तरह विफल साबित हुई: कांग्रेस

Share

डिजिटल न्यूज़ डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ‘चीन नीति’ पूरी तरह विफल साबित हुई है। अब स्थिति यह हो गई है कि भारत ने पड़ोसी देशों में अपना असर और पकड़ दोनो खो दिया है।
कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री की चीन नीति पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उनके कार्यकाल के दौरान, ‘‘लाल आंख’’ दिखाना तो दूर, भारत ने पड़ोसी देशों में ज़मीन के साथ-साथ अपना प्रभाव और पकड़ भी खो दी है।’’
उन्होंने दावा किया कि एक तरफ चीन ने भारत में अपना निर्यात बढ़ाया है और दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश में हमारी संप्रभुता का खूलेआम उल्लंघन भी कर रहा है। चीन भूटान में घुसपैठ कर रहा है।
कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री भले ही भाषणबाज़ी और चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाकर संतुष्ट हो लें, लेकिन ये पांच वास्तविक मुद्दे हैं जिनका हल निकालने में वह पिछले 10 साल में नाकाम रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत की ज़मीन पर चीन का क़ब्ज़ा, चीनी आयात पर बढ़ती निर्भरता, अरुणाचल प्रदेश में भारत की संप्रभुता का उल्लंघन, भूटान में चीन की घुसपैठ और मालदीव, बांग्लादेश और श्रीलंका में चीन के बढ़ते प्रभाव से होनेवाले नुक़सान को रोका नहीं जा सका है।

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘चीन हमारे पड़ोसियों के साथ भारत के घनिष्ठ संबंधों को बिगाड़ने में कामयाब रहा है। 70 सालों में बेहद सावधानी के साथ पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते बनाए गए थे, लेकिन मोदी सरकार ने इसकी उपेक्षा की।’


Share

Related posts

दो वर्षों में ऑनलाइन फ्रॉड बेतहाशा बढ़े

samacharprahari

योगी सरकार में फिर पेपर लीक, लाखों परीक्षार्थी हताश

samacharprahari

पुलिस ने आईटी इंजीनियर को बचाया, दो महिलाओं सहित सात गिरफ्तार

Prem Chand

बेलगाम बेहिसाब अपराध

samacharprahari

आरक्षण में ‘बंटवारे’ पर देश भर में बवाल

Prem Chand

3 साल में 35 हजार स्टूडेंट्स ने की आत्महत्या, महाराष्ट के 4969 बच्चों ने भी लगाया मौत को गले

samacharprahari