ताज़ा खबर
OtherPoliticsराज्य

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका: 15 पार्षदों ने बगावत की, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का गठन

Share

मुकेश गोयल बने तीसरे मोर्चे के नेता

✍🏻 प्रहरी संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में आप के 15 नगर पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बगावत करने वाले लोगों ने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नाम से तीसरा मोर्चा बनाने की घोषणा भी कर दी है और मुकेश गोयल नए मोर्चे के नेता चुने गए हैं।

इस्तीफा देने वाले अन्य पार्षदों में हेमचंद गोयल, हिमानी जैन, रुनाक्षी शर्मा, उषा शर्मा, अशोक पांडेय, राखी यादव, साहिब कुमार, राजेश कुमार लाडी, मनीषा, सुमन अनिल राणा, देविंदर कुमार और दिनेश भारद्वाज शामिल हैं।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की नेता हिमानी जैन ने बताया है कि उनके समेत पार्टी के 15 पार्षदों ने नया फ़्रंट बनाने की घोषणा की है। हिमानी जैन ने कहा कि अभी 15 पार्षद उनके साथ हैं, लेकिन आने वाले दिनों में ये संख्या बढ़ सकती है।

हिमानी ने कहा, “हम लोगों ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नाम की एक नई पार्टी, एक नया दल बनाया है।” वहीं, विकास नगर से निगम पार्षद अशोक पांडे ने बताया कि उन्होंने भी पार्टी से इस्तीफ़ा देकर नई पार्टी ज्वाइन की है।

उन्होंने कहा, “अनाधिकृत कॉलोनियों में कूड़ा उठाने से लेकर लाइट लगाने तक और सीवर साफ करने से लेकर नाली की सफाई तक के लिए, हम लोग काम कर सकें, इसके लिए कोई भी सिस्टम नहीं है।”

नई पार्टी के गठन के बारे में जानकारी देते हुए हिमानी जैन ने बताया, “पिछले ढाई सालों में निगम में जो काम होने चाहिए थे वो नहीं हो पा रहे थे। हम सत्ता में थे फिर भी काम नहीं हो रहा था क्योंकि अगर लड़ाई झगड़े में ही दिमाग रहेगा तो दिल्ली की जनता के लिए हम कैसे काम करेंगे।”

 


Share

Related posts

एनआईए की गिरफ्त में आया अल-कायदा का आतंकी

Prem Chand

‘डेढ़ लाख दिया होता, तो खारिज करा देता मुकदमा’

samacharprahari

अगले महीने से मुंबई, पुणे में ऑनलाइन किरायेदार सत्यापन शुरू

Prem Chand

नए अध्यक्ष पर मंथन शुरू, सोनिया गांधी बोलीं- सब मिलकर नया प्रमुख चुनें

samacharprahari

फ्रांस में जासूसी मामले में आइकिया पर लगा 12 लाख डॉलर का जुर्माना

samacharprahari

दोहरे शतक से चूके डि कॉक, हसन महमूद बने दीवार

samacharprahari