ताज़ा खबर
OtherTop 10क्राइमताज़ा खबरभारतराज्य

बांद्रा में सिलेंडर ब्लास्ट से तीन मंजिला चॉल ढही, 12 घायल, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Share

✍🏻 डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। मुंबई के बांद्रा इलाके में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। भारत नगर स्थित एक तीन मंजिला चॉल सिलेंडर ब्लास्ट के बाद ढह गई। हादसा सुबह लगभग 5:56 बजे हुआ। इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, जिनमें से दो लोगों की हालत क्रिटिकल बताई जा रही है। मलबे में कम से कम 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और बीएमसी की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक 12 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। सभी लोगों को भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक 65 वर्षीय महिला और 68 वर्षीय पुरुष 50 फीसदी झुलस चुके हैं। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए केईएम अस्पताल में भेज दिया गया है।

सिलेंडर विस्फोट बनी हादसे की वजह

मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चॉल में एक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिससे इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया। चॉल नंबर 37 पूरी तरह से ढह गई है। इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर है। दोनों को केईएम अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे में छह महिलाएं और पांच पुरुष के साथ आठ साल का एक बच्चा भी झुलसा है। इनकी हालत स्थित बताई जा रही है।

राहत कार्य जारी, दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर

मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां तैनात की गई हैं। बचाव दल दिन-रात मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयास कर रहा है। बीएमसी की स्थानीय टीम भी मौके पर मौजूद है और हालात की निगरानी कर रही है।
प्रशासन ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। घटनास्थल पर सुरक्षाबलों की मौजूदगी बनी हुई है और राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है।


Share

Related posts

आधार को भूमि रिकॉर्ड से जोड़ेगी सरकार

samacharprahari

यूपी में बयान दर्ज करवाने आई रेप पीड़िता का कोर्ट से अपहरण

samacharprahari

जेल में बंद पति ने मंगवाई चरस, प्राइवेट पार्ट में छुपाकर ले जा रही थी पत्नी

samacharprahari

उद्धव ने कहा- ये मेरे…भावी सहयोगी

samacharprahari

सीतापुर में स्कूल में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या

Girish Chandra

मेट्रो कोच का निर्माण जल्द होगा शुरू

Prem Chand