मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बिहार से गिरफ्तार किए गए आरोपी व्यक्ति की आवाज के नमूने को पुलिस ने एकत्र किए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपी 12वीं पास है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी की आवाज के नमूने फॉरेंसिक लैब में भेजे जाएंगे, ताकि उनका धमकी भरे कॉल की रिकॉर्डिंग से मिलान किया जा सके।
बिहार के दरभंगा जिले से गिरफ्तार तीस वर्षीय आरोपी ने दक्षिण मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में बुधवार को कथित तौर पर दो बार फोन कर अस्पताल और उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
मुंबई के डी. बी. मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, फोन करने वाले व्यक्ति ने यह भी दावा किया था कि पुलवामा हमले और मुंबई आतंकवादी हमले को ‘‘हमने अंजाम दिया है।’’