मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में पुलिस के एक से बढ़कर एक कारनामे सामने आ रहे हैं। मुरादाबाद में कुछ पुलिस कर्मी पुलिस लाइन के बैरक में ही बैठ कर शराब पी रहे थे। फोटो वायरल होने के बाद एसपी ने 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
यूपी पुलिस हमेशा सुर्खियों में रहती है। कभी मुंह से धांय धांय की आवाज निकालती है तो कभी पुलिस बैरक में ही शराब पार्टी का आयोजन करती है। मुरादाबाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शराब पीने वाले 9 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
कुछ दिन पहले ही एक फोटो वायरल हुई, जिसमें सिपाही खुलेआम पुलिस लाइन के बैरक में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। मुरादाबाद एसपी संदीप मीणा ने 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसी तरह, दूसरे मामले में यूनिफॉर्म में रील बनाने वाली एक महिला कांस्टेबल को भी एसएसपी ने निलंबित कर दिया था।

पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट