धोखाधड़ी मामले में पीएसएल समूह के खिलाफ केस दर्ज
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पीएसएल समूह और उसके निदेशकों के खिलाफ केनरा बैंक के साथ 428 करोड़ रुपये की लोन धोखाधड़ी के मामले में जांच व तलाशी अभियान शुरू किया है। एजेंसी ने गुरुवार को मुंबई और गुजरात समेत सात स्थानों पर छापे मारे।
सीबीआई के अनुसार, कंपनी ने ऋण भुगतान में चूक करते हुए केनरा बैंक को कथित तौर पर 428.50 करोड़ रुपये की चपत लगाई है। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
सीबीआई ने कंपनी के निदेशकों अशोक योगेंद्र पुंज, राजेंद्र कुमार बाहरी, चितरंजन कुमार, जगदीशचंद्र गोयल और आलोक योगेंद्र पुंज को भी मामले में आरोपी बनाया है। बैंक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली है।