नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नकवी के साथ ही केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने भी इस्तीफा दिया है। दोनों का राज्यसभा कार्यकाल गुरुवार को खत्म हो रहा है।
भाजपा और जेडीयू कोटे से दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
नकवी के इस्तीफा देने के बाद उन्हें उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है। वे राज्यसभा में भाजपा संसदीय दल के उपनेता भी थे। भाजपा ने राज्यसभा के चुनाव में भी उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया था। उसी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें किसी बड़ी भूमिका में लाना चाहती है।

अगली पोस्ट